उत्तर प्रदेश : दिल दहला देने वाली वारदात, की गई ताबड़तोड़ फायरिंग, एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या

By: Ankur Mon, 27 July 2020 7:51:09

उत्तर प्रदेश : दिल दहला देने वाली वारदात, की गई ताबड़तोड़ फायरिंग, एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या

उत्तर प्रदेश में बढ़ता क्राइम प्रशासन पर सीधा सवाल खड़ा करता हैं और इसके चलते जन आक्रोश भी देखने को मिलता हैं। ऐसा ही जन आक्रोश पुलिस के खिलाफ देखने को मिला उत्तर प्रदेश की तीर्थनगरी सोरों के समीपवर्ती गांव होडलपुर में जहां पुरानी रंजिश के चलते एक परिवार को निशाना बनाकर 40 से 50 राउंड तक फायरिंग की गई। इससे तीन लोगों क मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है।

घटना के बाद से लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीणों ने पहले शव भी नहीं उठने दिए। अफसरों के समझाने बुझाने के बाद काफी देर में शव को पोस्मटमार्टम के लिए भेजा जा सका। तनाव के हालात को देखते हुए मौके पर पीएसी और कई थानों का पुलिस फोर्स बुला लिया गया। बाद में जिलाधिकारी सीपी सिंह भी मौके पर पहुंच गए। देर रात पुलिस ने गांव के सात लोगों को हिरासत में लिया है।

होडलपुर गांव की ग्रामप्रधान सत्यवती के ससुर राजपाल उर्फ बाबा पूर्व प्रधान हैं। गांव के बाहर बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। रविवार रात को उनका बेटा भूपेंद्र उर्फ रुद्र (25) भाई प्रेम सिंह (55) और उनका बेटा राधाचरन (27) दूसरा भाई प्रमोद और परिवार के ही गुड्डू दुकान से वापस आ रहे थे। इसी दौरान करीब 20 लोगों ने उन्हें बिजलीघर के पास घेर कर फायरिंग शुरू कर दी। इससे पांच लोगों को गोली लग गई। इसमें भूपेंद्र, प्रेम सिंह राधाचरन की मौके पर ही मौत हो गई और प्रमोद व गुड्डू घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिे अलीगढ़ भेज दिया गया।

घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 40 से 50 राउंड फायरिंग हुई। आरोपी वारदात को अंजाम देकर भाग गए। जानकारी पर एसपी सुशील घुले, एएसपी आदित्य वर्मा सहित अन्य अधिकारी व पुलिसबल मौके पर पहुंच गया।

अधिकारियों और पुलिस का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने शव नहीं उठने दिए। आक्रोश को देखते हुए पुलिस को पीछे हटना पड़ा। बाद में पीएसी और अन्य थानों का पुलिसबल बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व प्रधान राजपाल उर्फ बाबा की डा। केके राजपूत से पुरानी रंजिश है। दो दशक पहले डा। केके के परिवार में किसी की हत्या की गई थी। इसमें पूर्व प्रधान जेल गए थे। इसके अलावा पिछले वर्ष गांव में एक जुलाई को ऑनर किलिंग की घटना हो गई थी। इस मामले को लेकर पूर्व प्रधान और डॉ। केके राजपूत के परिवारों में तल्खियां और बढ़ गईं थीं। इसी के चलते केके राजपूत के पक्ष ने घटना को अंजाम दिया है।

ये भी पढ़े :

# गोरखपुर / एक करोड़ की फिरौती के लिए 5वीं के छात्र की हत्या, अखिलेश-प्रियंका ने योगी सरकार पर बोला हमला

# PM मोदी ने कहा- कोरोना के खिलाफ लड़ाई हम सभी मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे

# उत्तर प्रदेश / एक दिन में सर्वाधिक कोरोना मरीज मिलने का रिकॉर्ड टूटा, 1 लाख से ज्यादा लोगों की हुई जांच

# राजस्थान : कल शाम 4 बजे शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा करेंगे 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों की घोषणा

# मध्य प्रदेश : घोषित हुए 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम, मेधावी स्टूडेंट्स को लैपटॉप खरीदने के लिए मिलेंगे 25,000 रुपए

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com